रिपब्लिक डे स्क्रिप्ट 2020

रिपब्लिक डे स्क्रिप्ट 2020


किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ,
 मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ, 
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ, 
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ।

जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो: 
जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो: 
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन, 
मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो।

दिलों की नफरत को निकालो, 
वतन के इन दुश्मनों को मारो, 
ये देश है खतरे में ए -मेरे -हमवतन, 
भारत माँ के सम्मान को बचा लो!!

लुटेरा है अगर आजाद तो अपमान सबका है, 
लुटी है एक बेटी तो लुटा सम्मान सबका है, 
बनो इंसान पहले छोड़ कर तुम बात मजहब की, 
लड़ो मिलकर दरिंदों से ये हिंदुस्तान सबका है।

Download script 

Comments

Emotions
Copy and paste emojis inside comment box