happy makar sankranti wishes script

happy makar sankranti wishes script


त्यौहार नहीं होता अपना पराया त्यौहार है 
वही जिसे सबने मनाया तो मिला के 
गुड़ में तिल पतंग संग उड़ जाने दो 
दिल हैप्पी मकर संक्रांति 

मंदिर की घंटी, पूजा की थाली न
दी के किनारे, सूरज की लाली 
जिंदगी में आये खुशियों की हरियाली 
आपको मुबारक हो संक्रांति का त्यौहार 

 बचपन में वो धूम मचाना, मौज 
मनाना यारो के साथ पतंगे उड़ाना
 बहुत सही था यार वो ज़माना मकर
 संक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें 

 बाजरे की रोटी, निम्बू का अचार सूरज की
 किरणें, चाँद की चाँद नी और अपनों का
 प्यार हर जीवन हो खुशहाल मुबारक हो आपको संक्रांति का त्यौहार .

Comments