makar sankranti wishing script
makar sankranti wishing script
दिल को धडकन से पहले,
दोस्तों को दोस्ती से पहले
प्यार को मोहब्बत से पहले
,ख़ुशी को गम से पहले
आपको कुछ दिन पहले,
मकरसक्रांति की सुभकामना सबसे पहले
बिन सावन बरसात नहीं होती
सूरज डूबे बिन रात नहीं होती
अपनी तो आदत है ऐसी
आपको
विश किये बिन किसी त्यौहार की शुरुवात नहीं होती
सब दोस्तों को मिले सहमती,
आज है मकरसंक्रांति
स्वीट दोस्त उग गये दिनकर,
उडाए पतंग हम सुब मिलकर
आकाश हो पतंग से अट्टे,सुनाओ वो मारा वो काटा
मंदिर की घंटी,आरती की थाली
नदी के किनारे
,सूरज की लाली
ज़िन्दगी में आये,
खुशियों की बहार
मुबारक हो आपको,
मकरसंक्रांति का यह त्यौहार
Comments