ipl 2020 ke naye niyam

1. गेम चेंजर पॉवर प्लेयर नियम

IPL 2020 के गेम चेंजर पॉवर प्लेयर नियेम में जैसा कि आपको पता है कि हर टीम में ग्यारह-ग्यारह खिलाड़ी खेलते है मैच स्टार्ट होने से पहले दोनों टीम्स अपनी अपनी प्लेयिंग इलेवन टीम बताती हैलेकिन इस नियम के लागू होने पर दोनों टीमों को अपनी अपनी प्लेयिंग 15 टीम देनी होगी मतलब की दोनों टीमें 15-15 प्लेयर्स के नाम देंगी जिसमें से ग्यारह प्लेयर कन्फर्म खेलेंगेऔर बाकी के चार प्लेयर सब्स्टीट्यूट प्लेयर होगे जो मैच के दौरान अदला बदली कर सकते है। इस नियम के लागू होने के बाद विकेट गिरने पर कोई भी सब्स्टीट्यूट प्लेयर आकर खेल सकता हैऔर अगर विकेट नहीं भी गिरती है तब भी सब्स्टीट्यूट प्लेयर मैच में आकर खेल सकता है अगर कप्तान चाहता है तो।


exe, के लिए मान ले की केकेआर और मुंबई इंडियंस का मैच चल रहा है अगर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम बैटिंग कर रही हो तथा कोलकाता नाइराइडर्स को जीतने के लिए काफी रन चाहिएऔर बॉल कम बचे हुए है तो अगर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम चाहती है कि आंद्रे रसेल उस मैच की प्लेयिंग इलेवन में नहीं खेल रहे है लेकिन अगर वो प्लेयिंग 15 में शामिल हैतो कोलकाता की टीम आंद्रे रसेल को बैटिंग के लिए भेज सकती है चाहे विकेट गिरे या ना गिरे।उसी तरह बॉलिंग में भी ये नियम लागू होगा उधारड के लिए मान लो कि मुंबई इंडियंस की टीम बॉलिंग करा रही है तथा उन्हें लगता हैकि उनके गेंदबाज में इतना दम नहीं है कि वो लास्ट ओवर में मैच जीता सकता है तो अगर जसप्रीत बुमराह उनकी प्लेयिंग इलेवन में नहीं खेल रहे थे 

लेकिन वो प्लेयिंग 15 में शामिल थे

तो मुंबई इंडियंस जसप्रीत बुमराह को बुला कर ओवर करवा सकती है और अपने एक प्लेयर को जसप्रीत बुमराह की जगह बैठा देगी।

2. एक से ज्यादा सुपर ओवर हो सकते है।

जैसा कि आपको पता है कि वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था और ये मैच ड्रॉ हो गया था तब सुपर ओवर हुआ था और सुपर ओवर में भी दोनों टीमों ने बराबर रन बनाकर ड्रा करा दिया था तब जिस टीम ने ज्यादा बाउंड्रीज मारी थी उस टीम को जीत से दी गई थी तथा इंग्लैंड ज्यादा बाउंड्रीज मारने की वज़ह से मैच जीत गई थी लेकिन इस बार आईपीएल में अगर मैच ड्रा होता है और ड्रा होने के बाद सुपर ओवर भी ड्रॉ हो जाता है तो तब तक सुपर ओवर होते रहेंगे जब तक दोनों में से कोई एक टीम ज्यादा रन बनाकर मैच जीत ना ले।

3. IPL 2020 में होगी धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी ।

आईपीएल 2019 में कोई ओपनिंग सेरेमनी नहीं हुई थी लेकिन इस बार नए नियम के मुताबिक आईपीएल 2020 की धमाकेदार सेरेमनी होगी।
4. 45 की जगह 60 दिन तक चलेगा IPL
जैसा कि आपको पता होगा कि आईपीएल का हर सीजन सिर्फ 45 दिनों तक खेला जाता है लेकिन इस बार आईपीएल 2020 में पूरे 60 दिनों तक खेला जाएगा।
5. सिर्फ रविवार को ही होंगे दो मैच।
हर आईपीएल में शनिवार और रविवार को दो मैच होते थे लेकिन इस बार आईपीएल 2020 में सिर्फ रविवार को ही दो मैच खेले जाएंगे बाकी दिन एक एक मैच ही खेले जाएंगे।

Tagline,ipl 2020 ke naye niyam,आईपीएल 2020 का नया नियम क्या है

Comments