फ्री फायर गेम का मालिक कौन है


इस गेम को Garena नाम की एक कंपनी ने बनाया है जिसकी बुनियाद साल 2009 में सिंगापुर में रखी गयी थी। Garena दो शब्द ग्लोबल और अरीना से मिलकर बना है। 2009 से लेकर अबतक यह कंपनी 30 से ज्यादा गेम बना चुकी है। जिनमें से Arena of Valor, Headshot, Contra, Firefall, FIFA, League of Legends जैसे पॉपुलर गेम के नाम शामिल है।आपको बता दे कि फ्री फायर को बनाने वाली कंपनी Garena के फाउंडर Forrest Li है और इनके दिमाग में ही फ्री फायर गेम बनाने का विचार आया था। इस तरह इस गेम के मालिक Forrest Li हैं। वर्तमान समय में Forrest Li अपनी कंपनी Garena में बतौर चेयरमैन और CEO का पद संभाल रहे हैं।

इस कंपनी का पहला प्रोडक्ट Garena Plus था जो एक ऑनलाइन गेमिंग और सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। इस प्लेटफार्म में आप गेम खेलने के साथ अपने दोस्तों से बात कर सकते हैं। फ्री फायर गेम से पहले Garena ज्यादा लोकप्रिय नहीं था यह अपने लोकल गेम के लिए ही जाना जाता था लेकिन 2017 में फ्री फायर लांच करने के बाद Garena कंपनी को एक नई पहचान मिली है।

Free Fire Game किसने बनाया है

2017 के समय तक बैटल रोयाल PC पर काफी अधिक लोकप्रिय हो गए थे और उन्ही में सबसे पॉपुलर गेम PUBG था जिसे सभी गेमर्स पसंद करते थे। हालाकि उस समय मोबाइल पर कोई भी बैटल रोयाल गेम नहीं था। इसी को देखते हुए Garena कंपनी के फाउंडर Forrest Li ने मोबाइल डिवाइस के लिए बैटल रोयाल गेम बनाने का डिसीजन लिया।

Free Fire गेम का डेवलपमेंट 2017 के मध्य में शुरू हुआ। इस गेम को बनाने का काम गरीना की दो छोटी कंपनी 111dots Studio (Vietnam) और Omens Studios (Netherlands) को दिया गया। इसके कुछ महीनों बाद फ्री फायर का बीटा वर्जन रिलीज़ हुआ। अंत में 4 दिसम्बर 2017 को फ्री फायर को वर्ल्ड वाइड लांच कर दिया गया था।

हालाकि इससे पहले मोबाइल वर्जन के लिए फेमस बैटल रोयाल गेम PUBG लांच हो चुका था लेकिन इसी बीच फ्री फायर को भी काफी लोकप्रियता मिली। उस समय इन दोनों गेम्स ने मोबाइल में गेम खेलने का नजरिया ही बदल दिया था एक तरफ जहां PUBG काफी लोकप्रिय हुआ। वहीं फ्री फायर की लोकप्रियता को भी नकारा नहीं जा सकता है क्योंकि फ्री फायर लांच के दो महीने बाद 22 देशों में नंबर 1 गेम था।

Free Fire किस देश का गेम है

वर्तमान समय में Free Fire Game के वर्ल्डवाइड 450 मिलियन से भी ज्यादा रजिस्टर यूजर हैं। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते है कि इस गेम को कितनी लोकप्रियता हासिल है। बहुत से लोग इस गेम को बनाने वाले देश के बारे में जानना चाहते है। अगर आपने हमारी PUBG वाली पोस्ट पढ़ी है तो आपको भी पता होगा कि PUBG गेम को किस देश ने बनाया है। अगर नहीं पता तो बता दे कि PUBG को साउथ कोरिया में बनाया गया है।

वहीं Garena के Free Fire Game की बात करे तो इसे सिंगापुर में बनाया गया है। फ्री फायर को बनाने वाली कंपनी Garena सिंगापुर की ही एक कंपनी है।


Noted on your - मुझे उम्मीद है, यह पोस्ट आपको अच्छी लगी है | अगर आपको किसी भी प्रकार की Android,PC,SEO, INTERNET, Android PHONE, FACEBOOK, ANDROID APP, BEST HOW TO ARTICLE , MS WORD, MS EXCEL, TECHNOLOGY NEWS , PHOTOSHOP TIPS AND TRICKS , LEARN TYPING, GOOGLE SEO TIPS ETC.किसी भी प्रकार Use करने में Problem आती है | तो निचे comment करके सवाल पूछ सकते है | हम आपकी मदद करेंगे | और social media पर share करना ना भूले | धन्यवाद 

Comments