you tube में ads कैसे लगाये in hindi

you tube में ads कैसे लगाये in hindi 

अगर आपके पास Youtube Channel हैं और उसमे Video डाल रखे हैं. आपके Youtube Channel पर अच्छे Views Or Subscribe भी आ गये हैं. अगर आपको Youtube Video पर Ads लगाना चाहते हैं, तो आप सही जगह पर आये हों. 

अपनी Youtube Channel में Videos पर Ads लगाने के लिए Google Adsense Sign-up करना होगा. Adsense से Linking करके के बाद ही Videos पर Ads लगाने के लिए Monetization किया जाता हैं. Monetize करने से पहले Youtube को Adsense से Link करना होगा. घबराएँ नहीं, बस इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें-
Google Adsense Account को Youtube Channel से Link कैसे करें और उस पर Ads कैसे लगायें? आज इसके बारे में जानेंगे. Google Adsense, Google द्वारा बनाया गया एक Program हैं, जो Publishar या Youtuber के Videos से Paise कमाने में Help करता हैं. अगर आप Youtube Creator हैं या Youtube पर Video डालते हैं, तो आप Publishar Program Google Adsense Join करके पैसे कमा सकते हैं.
Youtube Video Monetize कैसे करें? [How To Youtube Monetization With Adsense Hindi]
अपनी Youtube Videos के लिए Monetization करना बहुत Easy हैं. Youtube Channel से पैसे कमाने का सबसे Best तरीका Google Adsense Advertisment हैं. एक बार अपने youtube Channel को Adsense खाते से जोड़ लेते हैं. आपके पास motetization करने के लिए Videos Submit करने का Option मिल जायेगा. यदि Youtube आपके Videos को Check करके Pass कर देता हैं, तो आपका Videos Monetization के लिए Approved हो जायेगा. अथार्त अब आप Youtube से पैसे कमा पाएंगे. अब Youtube Channel को Monetize कैसे करें? इसके बारे में पढेंगे-

1. अपने Youtube Channel में जाने के लिए Creator Studio पर click करें

सबसे पहले Youtube वाली Gmail Id से Youtube Login कर लीजिये. फिर Creator Studio पर click करें.

2. Channel पर Click करके Monetize Enable करें

इसके बाद वहां Channel का Option दिखेगा, उस पर click करें.

3. Enable My Account पर Click करें

अब आपको “Enable My Account” पर click करना होगा. (इससे पहले आप निचे छोटे-छोटे अक्षरों में लिखे Guidlines and information को जरुर पढ़ लीजिये जो आपको इसके बारे में पता होना चाहिए)

4. Youtube Terms & Conditions को सेलेक्ट करके i Accept पर click करें

हम जैसे ही Enable My Account पर click करेंगे. आपके सामने Youtube के Terms & Conditions के बारे में लिखी होती हैं, जो कुछ शर्ते होती हैं. उनके शर्तो को मानना पड़ेगा. उसके लिए हमें तीनों Option को सेलेक्ट करना होगा और I Accept पर click करना होगा.

5. Video के सामने $ का Sign(चिह्न)

अब आप समझ गये होंगे कि Youtube Monetize कैसे करें? अब बात करते हैं कि हमारा Youtube Channel मोनेटाइज हुआ या नहीं. इसके लिए Video Manager में जाएँ. वहां Videos के सामने $ का चिन्ह दिखेगा. इसका मतलब Monetize चालू हो गया हैं. अब हमारे video पर Ads दिखने लगेगे. जिसे पैसे आने शुरू हो जायेंगे.
इसके अलावा हमारा और भी बहुत से काम करना बाकी रह गया हैं. वो हैं, Youtube Channel को Adsense Account से जोड़ना. तभी हमारे Bank Account में पैसे आयेंगे. निचे ध्यान से पढ़े-

Youtube को Google Adsense Account से कैसे जोड़े Monetize करें [How To Link Adsense to Youtube Account in Hindi]

अपनी Youtube Channel को Google Adsense Account से जोड़ना सरल हैं. Bank Account में पैसे प्राप्त करने के लिए Adsense Account में सभी information सही-सही भरें.

1. Channel में View Monetization Settings पर click करें

हमें फिर से Channel Section में जाना हैं, जहाँ Monetize Enable किया था. अब वहां Enable की जगह View Monetization Settings पर click करना हैं.

2. How Will I be Paid पर click करें और Associate an Adsense Account पर क्लिक करें

जैसे ही हम View Monetization पर click करेंगे. वहां guidlines and information के निचे Options मिलेंगे. उनमें से How will I be Paid पर click करना हैं. फिर Associate an Adsense Account पर click कर दीजियें.

3. अपनी Gmail ID से Sign in या yes करें

इसके बाद Google Adsense Account का page खुल जायेगा. जिसमे Youtube वाली Gmail Id से Sign in करना होगा. Adsense पर New ID बनाने के लिए Create Account पर click करके बना सकते हैं. अगर पहले से Google Adsense Account हैं, तो Sign/yes करके Sign कर लीजिये. Adsense Account में सभी जानकारी सही-सही जानकारी भरें. वरना अपने Bank Account में Payment लेने में problem हो सकती हैं.
Youtube Monetize को Enable करने के बाद Google आपके Videos को चेक करेगा. अगर आपके YT Channel को Verify हो जाता हैं, तो Google की तरफ से 1 Email आएगा कि आपका Google Adsense Account Approved हो गया हैं. इस प्रकार एक Youtube Monetize होने के बाद Ads दिखने शुरू हो जायेंगे. और Adsense से जोड़ने पर सीधे Bank में पैसे आने शुरू हो जायेंगे.

Youtube में Ads कैसे लगाये (How To Put Ads On Youtube Video Channel)

अपने Youtube में Ads कैसे लगाये. जब हम Monetize Enable कर देते हैं, तो Video पर Ads दिखना शुरू हो जाता हैं. Video के सामने Doller का Sign(चिह्न) Green Colour में हैं. इसका मतलब उस Video में Ads चालू हो गया हैं. जिन Video के सामने Green Doller नहीं हैं. उस पर click करके On(चालू) कर सकते हो.
doller Sign पर click करेंगे तो Videos Settings खुल जाएगी. वहां Monetization वाले option में जाना होगा.
वहां Monetize with Ads को चालू कर दीजिये और Save बटन दबा दीजिये.
Video पर Ads दिखने में 4-5 दिन तक Time ले सकता हैं. साथ ही हमारे Gmail में Approval Message आएगा. Video पर Ads लगाने के अलग-अलग Format होते हैं. जैसे Skip Ads, Skippable Video Ads, No-skippable Ads, Sponsored Card Display आदि होते हैं. हम manually Set कर सकते हैं.
अगर यह पोस्ट अच्छी लगे तो Share जरुर करें. आपके एक Share हमारे लिए helpful हैं. Youtube में Ads कैसे लगाये? Youtube Channel Monetize कैसे करें? इसके बारे में आप अच्छे से समझ गये होंगे. Youtube Ads और Adsense से Related problem हो तो Comment करके जरुर पूछे. 

Tagline,you tube में ads कैसे लगाये in hindi,you tube में ads कैसे लगाये,

Comments