Guest Post क्या होता है

Guest Post क्या होता है – what's Guest post in Blogging?

क्या Guest Post SEO के लिए अच्छा होता है? अगर आप इन सभी सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को जरुर पढ़ें| नमस्कार मैं पार्थिक ठाकुर एक बार फिर से technology hindi jankari blog पर आपका स्वागत करता हूँ| आज के इस पोस्ट में मैं आपको Guest Post के बारे में बताने जा रहा हूँ|


अगर आप एक blogger हैं और blogging field में नए हैं तो शायद आपको Guest post के बारे में नहीं पता होगा| लेकिन अगर आप blogger हैं तो आपको Guest post के बारे में जानकारी जरुर होना चाहिए| इस पोस्ट में मैं आपको details में guest post के बारे में बताऊंगा|


  • Guest post क्या होता है – what's Guest post


सबसे पहले पोस्ट के बारे में जान लेते हैं की आखिर blogging field में Post क्या होता है? दोस्तों blogging के field में जब हम किसी blog पर daily कुछ न कुछ topic पर जानकारी देते हैं उसे Post कहा जाता है| Post बहुत सारे text और pictures का combination होता है जिसमें कुछ important जानकारी दी हुयी रहती है|

Guest post को Guest journalging भी कहा जाता है जैसा की नाम से ही पता चल रहा है की Guest का मतलब किसी दुसरे के यहाँ visit किये हैं ठीक उसी प्रकार Guest पोस्ट का मतलब होता है 

की वैसा post जो की किसी दुसरे के blog पर किसी दुसरे person के द्वारा publish किया गया हो which means वैसा author जो की उस blog में author के रूप में add नहीं है और वह उस blog पर कोई post publish करवाता है तो उसे Guest post कहा जाता है|


जब आप किसी दुसरे के blog पर कोई पोस्ट लिखेंगे तो उसे Guest पोस्ट कहा जायेगा जब आप उस blog का कोई author के रूप में add नहीं हैं तो|


  • Guest post क्यों किया जाता है ?


बहुत सारे लोगो के मन में यही सवाल उठता है की Guest post क्यों किया जाता है? क्या हम किसी भी blog पर guest पोस्ट लिखते हैं तो उससे हमें फायदा होगा? क्या हमारे blog के SEO के लिए यह अच्छा है? इन सभी सवालों के जवाब निचे मिलेगा आपको, इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें|


दोस्तों Guest पोस्ट करने के बहुत सारे फायदे होते हैं| इन सभी फायदों के बारे में मैं एक एक करके बताऊंगा| अगर आप ये सोच रहे हैं की यदि हम किसी दुसरे के blog पर Guest post लिख रहे हैं तो क्या हमारे SEO के लिए अच्छा है? जी हाँ दोस्तों यह SEO के लिए बहुत ही अच्छा होता है|


Creating High Backlink-


Backlink के बारे में मैंने अपने पिछले पोस्ट में भी बताया था की backlink वैसा link होता है जो की किसी दुसरे के blog और website से हमारे website या blog पर आता है| 

सीधा शब्दों में कहें तो Backlink choice के जैसा होता है जितना ज्यादा backlink होगा उतना ही अच्छा आपका blog rank करेगा| जब आप किसी भी blog पर Guest post लिखते हैं तो वहां से आपको एक backlink प्राप्त होता है 

बहुत सारे लोग Dofollow link भी देते हैं जो की बहुत ही अच्छा है इसलिए हमें Backlink बनाने के लिए Guest post लिखना चाहिए|

                        आपको लिखने का तरीका पता चलता है


जब आप किसी blog पर Guest पोस्ट करते हैं तो अगला person जिसका blog है वो तभी आपका पोस्ट को approve करता है जब आपका content अच्छा हो और आपके content में कोई गलती न हो| अगर आपका पोस्ट approve नहीं होता है

 तो बहुत सारे लोग reply कर देते हैं की आपका post किस कारण से approve नहीं किया गया| इससे आपको आपकी कमी पता चल जाता है की आप किस जगह पर मार खा रहे हैं आपको कौन से point को post लिखते समय ध्यान में रखना है ये सब पता चल जाता है|


Traffic Increasing


आप अपने blog पर traffic increase कर सकते हैं दुसरे के blog पर Guest post करके| अब बहुत से लोग सोच रहे होंगे की दुसरे के blog पर पोस्ट लिखने से हमारे blog पर traffic कैसे increase होगा? 

तो दोस्तों मैं बता दूँ की जब आपका दुसरे के blog पर Guest post लिखते हैं तब आपका blog का link वहाँ दिया जाता है और यह भी लिखा हुआ रहता है की ये पोस्ट इनके द्वारा Guest post किया गया है जिस कारण बहुत सारे लोग आपके भी blog को open करते हैं और इससे आपके blog पर traffic increase होता है|

Blog branding


जब भी आप किसी blog पर Guest post लिखते हैं और अगर कोई आपका blog पर उस link के द्वारा visit नहीं भी करता है फिर भी वो आपके blog का नाम जरुर पढता है जिससे आपका blog complete बनता है मतलब की बहुत सारे लोगो को आपके blog के बारे में पता चल जाता है|


Creating smart Relationship with different blogger


दुसरे blog से आपका अच्छा relationship बनता है जब आप दुसरे blog पर Guest post लिखते हैं| इससे आपको एक अलग पहचान मिलती है और साथ ही साथ popular blogger को आपके बारे में पता चलता है और जब भी आपको कोई help की जरुरत पड़ती है तो वो आपको help जरुर करते हैं|


किन बातो का ध्यान रखें Guest post करने से पहले:

आप जब भी किसी blog पर Guest post करें तो उससे पहले आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होगा जो की निचे दिए गए हैं:


सबसे पहला की जिस blog पर आप Guest post लिख रहे हैं उस blog की जाँच करें की उस blog पर कोई copyright post तो नहीं है उसका DA (Domain Authority), PA( Page Authority), Alexa rank सभी जाँच कर लें जब आपको लगे की हाँ ये blog पर Guest post करने से हमें फायदा होगा तो ही उस blog पर Guest post करें|


आप जब भी Guest post लिखें तो उस post को अपने आप से लिखें जो की किसी भी blog पर नहीं लिखा हुआ है मतलब की किसी का copy किया हुआ Guest post में ना लिखें| Guest post लिखते समय कम से कम five hundred words जरुर लिखें और साथ ही साथ उस पोस्ट में आप अपना नाम और अपने blog का नाम जरुर add करें| Post लिखते समय SEO का पूरा ध्यान रखें जिससे की आपको और next person को भी फायदा हो|


अब बहुत सारे लोग ये सोच रहे होंगे की Guest post किस text editor में लिखें और Guest post कैसे submit करें? दोस्तों बहुत सारे blog पर Guest post करने का नियम दिया हुआ रहता है और ये भी रहता है 

की आप हमें किस प्रकार से Guest post send कर सकते हैं| बहुत सारे blog में Guest post के लिए एक text editor add रहता है और जिस पर text editor add ना हो तो ऐसी स्थिति में आप अपने pc में Word डॉक्यूमेंट में kind करके उनके email पर send करें |

Final Words


मैंने इस पोस्ट में बताया की Guest post क्या होता है? इसके क्या क्या फायदे होते हैं? post करने से पहले किन किन बातो का ध्यान रखें? दोस्तों इन सभी सवालों के जवाब हम इस पोस्ट में दियें हैं|



मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें और साथ ही साथ यदि इस पोस्ट से connected कोई सवाल है तो आप हमसे Comment box के द्वारा पुँछ सकते हैं| मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|

यदि आप हमारे blog पर कोई भी पोस्ट करना चाहते हैं तो आप हमसे contact कर सकते हैं या आप अपने पोस्ट को हमे मेल कर सकते हैं अगर आपका पोस्ट हमे पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ publish करेंगे| मेरा email id है technologyhindijankari162@gmail.com

Tagline,Guest Post क्या होता है – what's Guest post in Blogging?

Comments