रिपब्लिक डे स्क्रिप्ट

रिपब्लिक डे स्क्रिप्ट


भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान, 
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान, 
सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का, 
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास

आजादी का जोश कभी काम न होने देंगे, 
जब भी जरुरत पड़ेगी देश के लिए जान लूटा देंगे,
 क्योंकि भारत हमारा देश है, 
अब दोबारा इस पर कोई आंच न आने देंगे जय हिन्द.

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है।
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा, 
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है||

आओ झुक के सलाम करें उनको, 
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है, 
खुशनसीब होता है वो खून, 
जो देश के काम आता है. 
Happy 26 January!

Download script

Comments

Emotions
Copy and paste emojis inside comment box