वैलेंटाइन डे स्क्रिप्ट 2020

वैलेंटाइन डे स्क्रिप्ट 2020


मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी, 
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी, 
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िन्दगी में की, 
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी | 
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे

चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा 
उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर 
होगाजरा सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी, 
जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा

कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हैं 
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं 
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात 
तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता हैं |

कहता है दिल बार बार हम तुम्हारे हैं सनम, 
कितने दूर कितने पास प्रेम होगा न कम। 
वैलेंटाइन डे की मुबारकबाद लिखता हूं इस कार्ड में, 
तेरी खुशी की कामना करेंगे हम दिन और रात में।। 
Happy Valentine's Day

Dowload script

Comments