स्क्रिप्ट रिपब्लिक डे 2020

स्क्रिप्ट रिपब्लिक डे 2020


आज शहीदों ने है तुमको, अहले वतन ललकारा, 
तोड़ो गुलामी की जंजीरें, बरसाओ अंगारा,
 हिन्दू-मुस्लिम-सिख हमारा, भाई-भाई प्यारा, 
यह है आजादी का झंडा, इसे सलाम हमारा 
Indian Republic day 2020 की शुभकामनाये

मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए बस अमन से 
भरा यह वतन चाहिए जब तक जिन्दा रहूं, इस
 मातृ-भूमि के लिए और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये।

वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की तोड़ता है 
दीवार नफरत की मेरी खुश नसीबी मिली ज़िन्दगी 
इस चमन में . भुला न सके कोई इसकी खुशबु सातों जनम में।

जिसे सींचा लहू से है वो यूँ खो नहीं सकती, 
सियासत चाह कर विष बीज हरगिज बो नहीं सकती, 
वतन के नाम पर जीना वतन के नाम मर जाना, 
शहादत से बड़ी कोई इबादत हो नहीं सकती।

Download script 

Comments

Emotions
Copy and paste emojis inside comment box