republic day wishing script 2020
republic day wishing script 2020

अलग है भाषा, धर्म जात,
और प्रांत, भेष, परिवेश,
पर हम सब का एक ही गौरव है,
राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेठ
याद रखेंगे वीरो तुमको हरदम,
यह बलिदान तुम्हारा है,
हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है
देश भक्तो की बलिदान से
स्वतंत्रा हुए है हम
कोई पूछे कोन
हो
तो गर्व से कहेंगे
भारतीय है हम
कुछ नशा तिरंगे की आन है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा
नशा
ये हिंदुस्तान की शान का है
ना पूछो ज़माने से कि क्या
हमारी कहानी है
हमारी
पहचान तो बस इतनी है कि
हम सब हिन्दुस्तानी हैं
वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाये,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये,
दिल एक है एक है जान हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है
Comments