makar sankranti script
makar sankranti script

सूरज की राशि बदलेगी,
कुछ का नसीब बदलेगा,
यह साल का पहला पर्व होगा,
जब हम सब मिल कर खुशियाँ मनाएंगे - हैप्पी मकर संक्रांति
यह साल का पहला पर्व होगा,
जब हम सब मिल कर खुशियाँ मनाएंगे - हैप्पी मकर संक्रांति
ठंड की इस सुबह पड़ेगा हमें नहाना,
क्योंकि संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना,
कहीं जगह-जगह पतंग है उड़ना,
कहीं गुड़ कहीं तिल के लड्डू मिल कर है खाना
क्योंकि संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना,
कहीं जगह-जगह पतंग है उड़ना,
कहीं गुड़ कहीं तिल के लड्डू मिल कर है खाना
तिल हम हैं और गुड़ आप,
मिठाई हम हैं और मिठास आप,
साल के पहले त्योहार से हो रही है शुरुआत,
आपको हमारी तरफ से ढे़र सारी मुराद
मिठाई हम हैं और मिठास आप,
साल के पहले त्योहार से हो रही है शुरुआत,
आपको हमारी तरफ से ढे़र सारी मुराद
ख़ुशी का है यह मौसम,
गुड और टिल का है
यह मौसम, पतंग उड़ाने का है यह मौसम,
शांति और समृद्धि का है यह मौसम
: मकर संक्रांति की शुभकामनायें
यह मौसम, पतंग उड़ाने का है यह मौसम,
शांति और समृद्धि का है यह मौसम
: मकर संक्रांति की शुभकामनायें
Comments