एसईओ क्या है इसे कैसे प्रयोग करते हैं

What is SEO, how to use it

SEO क्या है – SEO का पूरा नाम सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (search engine optimization) है, SEO एक process है जिसके जरिये हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल के फर्स्ट पेज पर ला सकते हैं, जिससे वेबसाइट या ब्लॉग का ट्रैफिक increase होता है | 


और आप सभी ये तो जानते ही होंगे की किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट के लिए ट्रैफिक आना कितना इम्पोर्टेन्ट है | बिना ट्रैफिक के आपके ब्लॉग या वेबसाइट का कोई मतलब ही नही है |

SEO क्यों जरुरी है 

आज का समय जब इन्टरनेट का हो गया है जहाँ लाखों -करोड़ों लोग अपने query को लेकर गूगल पर सर्च करते रहते हैं तो ऐसे समय में वो लोग जो ऑनलाइन अपना कोई बिज़नस करते हैं उनके लिए seo करके अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को गूगल के टॉप पर लाने की बहुत ज्यादा जरूरत है | 

इसलिए SEO एक बहुत ही इम्पोर्टेन्ट रोल play करता है आपके ऑनलाइन बिज़नस की growth में | क्या और भी फैक्टर हैं जो की ये बताते हैं की SEO आपके ऑनलाइन बिज़नस के लिए बेहद जरुरी है उनको मै आपको नीचे पॉइंट्स के जरिये बता रहा हूँ | 

for example – जैसे की आप ऊपर इमेज में देख ही रहे होंगे की मैंने एक कीवर्ड “ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए” इसको ubersuggest (जो की neil patel का एक बहुत ही बढ़िया free seo टूल है जिसमे आप keyword research,backlink चेक और अपनी वेबसाइट का seo score भी चेक कर सकते हो ) सर्च किया, की आखिर इसमें कितना लोग monthly सर्च करते हैं 

और जो आर्टिकल इसमें टॉप पर हैं उनको कितना -कितना ट्रैफिक मिलता है तो आप देख ही सकते हो की इस कीवर्ड पर total traffic 5400 का है और इस कीवर्ड पर जो आर्टिकल टॉप पर है उसको 1641 का है, वही दुसरे आर्टिकल को 874 का और तीसरे आर्टिकल को 525 का ट्रैफिक मिलता है | और इसके बाद ये क्रम इसी तरीके से चलता रहता है | तो आप समझ ही सकते हैं गूगल के टॉप पोजीशन पर रहने से ही आपको ट्रैफिक मिल सकता है |

2- SEO से न सिर्फ आपको बहुत सारा ट्रैफिक google से मिलता है

बल्कि अगर आप बहुत अच्छे तरीके से अपने ब्लॉग या वेबसाइट का SEO करते हो तो आपके प्लेटफार्म का user एक्सपीरियंस बेहतर होता है आपकी वेबसाइट यूजर के मुताबिक improve होती चली जाती है | 

3- अगर आप ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करते हो अपनी वेबसाइट के जरिये तो आपके लिए SEO एक बहुत ही महत्पूर्ण फैक्टर हो जाता है क्योंकि सबसे पहले तो इन्टरनेट पर ऐसे लाखों करोड़ों लोग होंगे जो रोज आपके प्रोडक्ट के बारे इन्टरनेट पर सर्च करते होंगे 

अब अगर आपकी वेबसाइट गूगल के टॉप पोजीशन पर रैंक करती है तो आपके पास वो सभी लोग आयेंगे अब क्योंकि वो आपके प्रोडक्ट के बारे में ही सर्च कर रहे थे तो आपकी वेबसाइट पर आके ज्यादातर लोग आपके प्रोडक्ट को purchase भी कर ही लेंगे | इसलिए अपनी वेबसाइट के SEO करने से न सिर्फ लोग आपके वेबसाइट पर आये बल्कि उनमे से ज्यादातर लोगों ने आपकी प्रोडक्ट को खरीद भी लिया | 

4 – SEO आपकी वेबसाइट के सोशल मीडिया प्रमोशन के लिए भी बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है | अब जैसे जो लोग गूगल के जरिये आपकी वेबसाइट पर आते हैं और वहां पर आपने अपनी फेसबुक पेज,instagram पेज और भी अपने सोशल मीडिया के पेज का लिंक दिया होता है इसलिए वो सभी लोग आपको आपकी वेबसाइट से ही आपको सोशल मीडिया पर भी फॉलो करते हैं | 

5- किसी भी वेबसाइट की सबसे बड़ी जरुरत होती है ट्रैफिक मतलब की ज्यादा से ज्यादा लोग उनकी वेबसाइट पर आये और साथ ही उन्हें इसके लिए पैसे भी खर्च न करने पड़े ताकि उनकी cost कम हो तो इसके लिए SEO सबसे बेस्ट है | SEO में आपको ज्यादा कुछ पैसा लगाना नही पड़ता है हाँ थोडा धैर्य और मेहनत लगती है |

6- आप जब भी किसी paid तरीके से

अपने वेबसाइट का प्रमोशन करते हो ताकि लोग आप तक पहुचे लेकिन लोग आपके पास तभी तक आते हैं जब तक आप पैसे देकर अपने प्रमोशन चलाते रहते हो लेकिन SEO के जरिये जब आप एक बार अपनी वेबसाइट को गूगल के टॉप पर लेके आ जाते हो तो आपको लंबे समय तक के लिए ट्रैफिक मिलता रहता है | 

7- अगर आपकी वेबसाइट गूगल के टॉप पेज पर होती है तो आपकी वेबसाइट को एक बहुत ही valubale वेबसाइट माना जाता है और automatically बाकि लोग भी आपको कांटेक्ट करने की कोशिश करते हैं | फिर आपको अपने बिज़नस के बारे में लोगों को बताने की जरुरत नही पडती बल्कि लोग खुद आपके बिज़नस के बारे जानना चाहते हैं और ये सब SEO के जरिये ही सम्भव हो सकता है |

SEO कितने प्रकार के होते हैं

अब आपने ये तो समझ लिया की SEO क्या है और SEO क्यों जरुरी है अब हम seo कितने प्रकार के होते हैं ये जानने वाले हैं | SEO basically दो प्रकार के होते हैं | on page seo और off page seo

1- On page SEO

On page SEO के जरिये हम अपने वेबसाइट या ब्लॉग के अंदर ही कुछ ऐसे जरुरी changes करते हैं की जिससे हमारा ब्लॉग का आर्टिकल या वेबसाइट गूगल के फर्स्ट पेज के फर्स्ट पोजीशन पर आ जाये | अब सोचने वाली बात ये है की वो कौन-कौन से फैक्टर होते हैं जो हमे अपनी वेबसाइट के अंदर करने पड़ते हैं ताकि हमारी वेबसाइट SEO के मुताबिक बने |

 ऐसे तो गूगल ने करीब 200 फैक्टर बताये हैं जिनको फॉलो करके आप अपनी वेबसाइट को गूगल के टॉप पर ला सकते हो लेकिन आज मै कुछ बहुत ही इम्पोर्टेन्ट और fundamental , On page SEO फैक्टर बताने वाला हूँ जिनका प्रयोग सभी बड़ी-बड़ी वेबसाइट और ब्लॉग करते हैं |

Keyword

सबसे पहले कीवर्ड होते क्या हैं कीवर्ड वो शब्द होते हैं जिनका इस्तेमाल करके लोग गूगल पर अपनी query को सर्च करते हैं जैसे मुझे वेबसाइट कैसे बनाते हैं ये सीखना है तो मै गूगल पर सर्च करूंगा “वेबसाइट कैसे बनाये” तो ये एक कीवर्ड हो गया | 

अब इस कीवर्ड का प्रयोग जिस भी वेबसाइट के मालिक ने अपनी वेबसाइट पर अच्छे से किया होगा तो उसकी वेबसाइट गूगल के टॉप पर आएगी | 

On page SEO मे सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट होता है प्रॉपर कीवर्ड रिसर्च और फिर पोस्ट मे सही जगह पर कीवर्ड का इस्तेमाल करना |

Comments